Meerut : शनिवार को जागरुक नागरिक एसोसिएशन द्वारा राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन योगेश त्यागी ने की। वहीं मंच संचालन की जिम्मेदारी संस्था के महासचिव गिरीश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में कवि ईश्वर चंद गंभीर ने अपनी कविताओं से सभी को हालात पर सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं मेरठ के कवि सुमरेश सुमन ने अपनी ओजपूर्ण कविता से सभी तालियां बजाने में मजबूर कर दिया। इतिहासकार डॉ। एसके मित्तल ने भगत सिंह पर रोचक जानकारियां दी। इतिहासकार डॉ। केडी शर्मा ने अपने संबोधन में शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक ईकराम हुसैन, प्रो। चंद्र शेखर शर्मा, डीन डॉ। राजेश तिवारी, स्टूडेंट्स आदि कई लोग मौजूद थे।