शासन ने दिए कांवडि़यों के मार्ग पर बेहतर और उचित दामों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश

ALLAHABAD: डीएम सुहास एलवाई के आदेश पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों का सघन निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान रेट लिस्ट लगवाने के साथ साफ-सफाई को लेकर ढाबों को निर्देशित भी किया गया। तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को क्षेत्रों में सघन निरीक्षण के साथ अस्थाई स्टाल, पांडालों आदि वितरित होने वाले प्रसादों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा प्रयाग स्टेशन पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्टेशन के आसपास होटल एवं अन्य व्यवसाइयों को ट्रेन मार्ग से आने वाले कांवडि़यों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही धोबी घाट स्थित हीरा हलवाई प्रतिष्ठान से शिकार के आधार पर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया और फफूंदी लगी लगभग दस किग्रा छेने को नष्ट कराया गया।