ALLAHABAD: मां माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय में कायस्थ समाज परिवार के लोगों ने अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में भगवान चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा की गई। पूजन अर्चन के बाद भाई बहन के प्यार का पर्व भैया दूज भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनें भाइयों के माथे पर चंदन व रोरी, अक्षत लगा कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार दे कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कायस्थ समाज को एक जुट होने की आवश्यकता है। फाउंडेशन अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को गरीब तबके के लोगों की मदद में आगे आना चाहिए। समाज के हर युवा को अच्छी शिक्षा व मार्गदर्शन की जरूरत है। कलम में सबसे बड़ी ताकत होती है। समाज के लोग अपनी कलम को मजबूत बनाएं समाज स्वयं मजबूत हो जाएगा। इस मौके औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन आशीष रंजन जौहरी, फाउंडेशन उपाध्यक्ष मुकेश बिहारी श्रीवास्तव, कायस्थ विचार मंच के जिलाध्यक्ष मृदुल श्रीवास्तव, एडवोकेट सोमिल श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, अनुपम खरे आदि मौजूद रहे।