-केडी राय उत्सव हॉल के मालिक पिन्टू राय हत्याकांड

-टाउन थाना एरिया में रहने वाले रवि के बहन के घर पहुंची पुलिस

-पिन्टू की छोटी बहन सीमा मिली आईजी पटना से, घर के कैमरे का सीसीटीवी फुटेज भी किसी ने किया डिलीट

PATNA : सूर्य भानू राय उर्फ पिन्टू राय की हत्या मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस धनबाद गई है। वहां टाऊन थाना एरिया में पुलिस ने उसके बहन के घर रेड किया लेकिन वह वहां भी नहीं मिल पाया। पुलिस को आशंका थी कि घटना के बाद वह अपनी बहनों के घर गया होगा। रवि की दो बहनों की शादी धनबाद में ही हुई है। पुलिस सोर्सेज की मानें तो रवि घटना के बाद वहां पहुंचा ही नहीं है। वैसे उसे भी इस बात की जानकारी है कि पुलिस वहां पहुंच सकती है ऐसे में उसने अपना ठिकाना बदल लिया है। दूसरी ओर मंडे की शाम मृतक पिन्टू राय की छोटी बहन तनीषा राय उर्फ सीमा ने आईजी कुंदन कृष्णन से मिलकर कई जानकारी दी और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई। इसके अलावा सीमा एएसपी विवेकानंद से भी मिली। पुलिस के सुस्त रवैया पर सवाल उठाया और दहशत में जी रहे परिवार की सिक्योरिटी भी मांगी। सीमा ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उनके उत्सव हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खराब कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने फुटेज कलेक्ट भी नहीं किया था और किसी ने डिलिट कर दिया। इसके बाद से फैमिली के सभी लोग दहशत में हैं।

हत्या के पीछे कौन?

रवि इस हत्याकांड में शामिल एक छोटा मोहरा है। यह घरवालों से लेकर पुलिस तक जानती है, लेकिन वही है जो इस पूरे राज को खोल सकता है। घटना के बाद रात में ही उसने अपने घरवालों को फोन किया था। लेकिन बाद में घर वाले अपनी बात से पलट गये। वे भी डरे हुए हैं। पीरबहोर थाने में रवि के पिता ने बताया कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता। उसने यह भी बताया कि उनके बेटा को उन लोगों ने ही गाड़ी चलाना सिखवाया था और वह उन्हें ही मारेगा? कई साल से उनके साथ था।