40 मीटर लंबा व तीन मीटर चौड़ा होगा फुटओवर ब्रिज, पीपीपी मॉडल पर बनेगा

KANPUR: परेड चौराहा पर बने मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से नवीन मार्केट को जोड़ने के लिए केडीए 40 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाएगा। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस फुटओवर ब्रिज की ऊंचाई 7 मीटर और चौड़ाई 3 मीटर होगी। इसके लिए केडीए ने टेंडर भी कॉल कर दिया है।

5 करोड़ खर्च का अनुमान

दरअसल केडीए ने परेड चौराहा पुराने मुर्गा मार्केट की जगह पर केडीए क्रिस्टल बनाया है। इसमें मल्टीलेवल कार पार्किग के अलावा कामार्शियल काम्प्लेक्स भी है। इसके दूसरी तरफ नवीन मार्केट है। नवीन मार्केट में खरीददारी करने आने वाले लोग केडीए क्रिस्टल में गाड़ी की पार्किग कर सकेंगे। लोगों को गाड़ी की पार्किग के बाद नवीन मार्केट जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसमें लिफ्ट भी होगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 5 करोड़ के खर्च का अनुमान है। केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल के मुताबिक फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर एलईडी वॉल लगेंगी। जिस पर चलने वाले विज्ञापन से आय होगी। ब्रिज का टेंडर प्रॉसेज कम्प्लीट होने के बाद काम शुरू किया जाएगा।