- परेड मुर्गा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स भी विवादों में

- 7 अप्रैल को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, केडीए अफसरों में मची अफरातफरी

-धार्मिक स्थल के कारण पहले ही प्रभावित है शॉपिंग काम्प्लेक्स के लिए खुदाई का काम

KANPUR: परेड मुर्गा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स का मामला विवादों से उबर नहीं पा रहा है। एक बार फिर परेड मुर्गा मार्केट में केडीए क्रिस्टल प्रोजेक्ट का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। 7 अप्रैल को इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई है। इससे एडमिनिस्ट्रेशन व केडीए अफसरों में अफरातफरी मची हुई है। वहीं प्रोजेक्ट एरिया में धार्मिक स्थल के कारण डबल बेसमेंट वाली इस मल्टीलेवल पार्किग प्रभावित है।

दुकानदारों ने की थी याचिका

केडीए ने नवीन मार्केट के ब्यूटीफिकेशन के साथ परेड मुर्गा मार्केट में मल्टीलेवल कार पार्किग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स का प्रोजेक्ट तैयार किया था। इसके टेंडर भी किए। पर फल व मुर्गा मार्केट के दुकानदारों के विरोध काम शुरू नहीं हो सका था। परेड दुकानदार वेलफेयर सोसाइटी व अन्य की तरफ इस मामले में याचिका दायर की थी। हालांकि हाईकोर्ट के डायरेक्शन के मुताबिक फल व मुर्गा मार्केट के दुकानदारों को म्योर मिल खलवा में मार्केट बनाकर देने पर ही ये मामला सुलझ सका। केडीए डबल बेसमेंट और 8 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग के लिए खुदाई शुरू की। पर वहां धार्मिक स्थल होने के काम अब खुदाई कार्य भी प्रभावित है। अब फिर से परेड मुर्गा मार्केट का मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। केडीए अफसरों के मुताबिक अबकि मिस्बाह उल हक ने याचिका दाखिल की है। इसकी सुनवाई 7 अप्रैल को होगी। इससे केडीए अफसरों को प्रोजेक्ट में ब्रेक लगने का फिर डर सताने लगा है.केडीए के एक्सईएन मनोज मिश्रा ने बताया कि परेड मुर्गा मार्केट को लेकर मिस्बाह उल हक ने याचिका दायर की है।

केडीए क्रिस्टल

प्रोजेक्ट- मल्टीलेवल कार पार्किग, शॉपिंग काम्प्लेक्स

स्थान- परेड मुर्गा मार्केट

एरिया- 4636 स्क्वॉयर मीटर

फ्लोर डबल बेसमेंट के अलावा 8 मंजिल

हाईट- 27 मीटर

शॉप्स - 85