-- नागेश्वर विला व कान्हा श्याम के कम्यूनिटी के मामले मैप व प्रापर्टी सेक्शन के ऑफिसर, इम्प्लाई भी फंसे

-- केडीए पहले ही निरस्त कर चुका है दोनों मैप

KANPUR: केडीए ने नागेश्वर विला स्वरूप नगर और कान्हा श्याम में बार, रेस्टोरेट का मैप निरस्त कर दिया है। अब इनके मैप पास से जुड़े इम्प्लाइज पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई। केडीए ऑफिसर्स का मानना है कि इम्प्लाइज की बिल्डर्स से मिलीभगत की वजह से ही ये मैप आसानी से पास हुए। अगर मिलीभगत न होती तो मैप रिजेक्ट हो जाते है। कुल मिलाकर इन दोनों मामलों में केडीए के प्रॉपर्टी व मैप सेक्शन के इम्प्लाइ फंस गए है। गौरतलब है कि स्वरूप नगर नागेश्वर विला का मैप पास करने सबडिवाइड हिस्से को छिपाया गया। केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि सबडिवाइड हिस्से को छिपाने से केडीए को लाखों रूपए के सबडिवीजन चार्ज का नुकसान हुआ। साथ ही बिल्डिंग तानने के लिए एक्स्ट्रा फ्लोर एरिया रेशियो भई मिल गया। वीसी के मुताबिक मकड़ीखेड़ा इन्द्रा नगर स्थित कान्हा श्याम में पांच मंजिला कम्यूनिटी सेंटर में बार,रेस्टोरेंट को लेकर भी जांच की जा रही है। इसका मैप पहले ही कैंसिल किया जा चुका है।

तहसीलदार को जांच

सिटी के एक प्रमुख बिल्डर की जीटी रोड कल्याणपुर के पास ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट की जांच भी केडीए ने शुरू कर दी है। जमीन की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार आत्मास्वरूप श्रीवास्तव को सौंपी गई है। केडीए वीसी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि कुछ लोगों ने इस प्रोजेक्ट में फर्जी तरीके से जमीन शामिल कर नक्शा पास कराए जाने के आरोप लगाए हैं। बिल्डर को भी नोटिस जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो आफिसर, इम्प्लाई दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।