अभी तक आपने ज्यादातर प्राइवेट बिल्डिंग में ही सील लगी देखी होगी। पर वेडनेसडे को केडीए बिल्डिंग के मेन गेट के ठीक बगल के हिस्से में लंबी-चौड़ी सीलिंग स्ट्रिप लगी देखकर लोग हैरान हो गए। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जानकारी पाकर केयर टेकर व असिस्टेंट इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीलिंग स्ट्रिप हटवाई और गाडर््स की क्लास ली। असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि रूम में लोगों के वेवजह बैठने व ताश के पत्ते खेलने की वजह से ताला लगवा दिया गया था। शायद इससे नाराज होकर उन्हीं लोगों ने रूम में सीलिंग स्ट्रिप लगाई है। जानकारी की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रïवाई की जाएगी.

अभी तक आपने ज्यादातर प्राइवेट बिल्डिंग में ही सील लगी देखी होगी। पर वेडनेसडे को केडीए बिल्डिंग के मेन गेट के ठीक बगल के हिस्से में लंबी-चौड़ी सीलिंग स्ट्रिप लगी देखकर लोग हैरान हो गए। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जानकारी पाकर केयर टेकर व असिस्टेंट इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीलिंग स्ट्रिप हटवाई और गाडर््स की क्लास ली। असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि रूम में लोगों के वेवजह बैठने व ताश के पत्ते खेलने की वजह से ताला लगवा दिया गया था। शायद इससे नाराज होकर उन्हीं लोगों ने रूम में सीलिंग स्ट्रिप लगाई है। जानकारी की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रïवाई की जाएगी।