221 करोड़

वर्ष 2007 के बाद केडीए एकबार फिर ग्र्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट लाने जा रहा है। मल्टी स्टोरी के ये प्रोजेक्ट जाजमऊ, मैनावती मार्ग और कल्याणपुर में हैं। केडीए के इन तीनों ग्र्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट्स में लगभग 1508 फ्लैट निकलने की उम्मीद है। सबसे अधिक लगभ 940 फ्लैट जाजमऊ की करीब 40 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया में प्रपोज्ड मल्टी स्टोरी में निकलने की उम्मीद है। इसमें लोगों को टू बीएचके के करीब 936 फ्लैट मिल सकेंगे। वहीं दूसरी ओर मैनावती मार्ग और कल्याणपुर रोड के पास स्थित ग्र्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट्स में टू एंड थ्री बीएचके के फ्लैट प्रस्तावित है। इनमें 572 फ्लैट निकलने की उम्मीद है। ये टू एंड थ्री बीएचके है।

इन्फ्रॉस्ट्रक्चर बेहतर करने में जुटा

केडीए ने मैनावती मार्ग की वाइडनिंग का कार्य शुरू कर दिया है। वाटर लॉगिंग से छुटकारा दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी बना रहा है.जबकि कल्याणपुर-बिठूर रोड की वाइडनिंग के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लेटर भेजा है।

बोर्ड की मीटिंग में फाइनल होंगे फ्लैट रेट

केडीए ने अभी तक फ्लैट के रेट फाइनल नहीं किए गए है। लेकिन टू बीएचके फ्लैट की कीमत 28 लाख और थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 38 लाख रूपए के आसपास होने का अनुमान है। केडीए के चीफ इंजीनियर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को कम से कम कीमत भी फ्लैट मिल सके। इसके लिए ओवरहेड चार्ज में छूट का बोर्ड में प्रपोजल भी लाया जाएगा।

वक्त बताएगा दावों की हकीकत

केडीए ने कम्पनी को तीनों ग्र्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट्स 2 साल में कम्प्लीट करने का टारगेट दिया है। हालांकि इस मामले में पिछले अनुभव अच्छे नहीं है। 2007-08 में लांच की गई मल्टीस्टोरी आशियाना हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स पर कब्जा 2012 तक केडीए नहीं दे सका। जबकि 2 साल में फ्लैट बनाकर देने का केडीए ऑफिसर्स ने वादा किया था। बाद में कीमत बढ़ा देने पर मामला कोर्ट और फोरम तक भी पहुंच गया है।

---ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट का टेंडर पाने वाली कम्पनी की टीम को सभी साइट दिखाई जा चुकी है। वे कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू करने की तैयारी कर रहे है। पहले स्वाइल टेस्टिंग व डिजायन तैयार होगी। कंस्ट्रक्शन के साथ ही अगले महीने तक फ्लैट्स की बुकिंग ओपन कर दी जाएगी।

-एसएन त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर केडीए

प्रोजेक्ट- केडीए हाईट्स

स्थान- कल्याणपुर-बिठूर रोड पर स्थित सूरजादेवी स्कूल के पास

एरिया- 8700 स्क्वॉयर मीटर

फ्लोर - स्टिल्ट प्लस 10

2 बीएचके फ्लैट- 96 यूनिट

3 बीएचके फ्लैट- 80 यूनिट

प्रोजेक्ट- केडीए ग्र्रीन्स

स्थान- मैनावती मार्ग पर वाटर पार्क के पास मल्टीस्टोरी

एरिया- 16 हजार स्क्वॉयर मीटर

फ्लोर- स्टिल्ट प्लस 9

2 बीएचके फ्लैट- 128 यूनिट

3 बीएचके फ्लैट- 168 यूनिट

3- प्रोजेक्ट जाजमऊ हाईट्स

स्थान- जाजमऊ

एरिया- 40 हजार स्क्वॉयर मीटर

फ्लोर - स्टिल्ट प्लस 9

2 बीएचके फ्लैट- 936 यूनिट

ग्र्रुप प्रोजेक्ट्स की कास्ट- 22132.37 लाख

कम्प्लीशन टार्गेट-  24 माह

फ्लैट्स की कीमत

2 बीएचके-27-28 लाख

3 बीएचके-36-38 लाख

शिलान्यास के 3 महीने बीते

केडीए को शताब्दी नगर 3 व 4, पोखरपुर व गज्जूपुरवा में करीब एलआईजी सहित 4742 कालोनी बनानी थी। इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास 18 अक्टूबर को मेहरबान सिंह का पुरवा आए चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव से कराया गया था। लेकिन शिलान्यास को तीन महीने होने वाले अभी कंस्ट्रक्शन वर्क भी शुरू नहीं हो पाया है।