-एडीएम सिटी की अध्यक्षता में बनी टीम, केडीए के चीफ इंजीनियर व एसीएम भी शामिल

-कमिश्नर ने दस दिनों में अवैध कब्जे हटाने का सुनाया था फरमान, 180 हैं अवैध कब्जे

KANPUR: विकास नगर में केडीए की सिग्नेचर सिटी बसाने में रोड़ा बने अवैध कब्जे को हटाने के लिए केडीए, एडमिनिस्ट्रेशन अफसरों की ज्वाइंट टीम बनाई। इस तीन सदस्यीय टीम में एडीएम सिटी, संबंधित एसीएम और केडीए के चीफ इंजीनियर शामिल है।

केडीए विकास नगर डिपो व आसपास की रोडवेज जमीन को मिलाकर सिग्नेचर सिटी बसा रहा है। इसमें रोडवेज इम्प्लाइज के लिए 84 फ्लैट के अलावा 576 टू व 532 थ्री बीएचके फ्लैट भी बनेंगे। होटल, कामार्शियल काम्प्लेक्स और मॉडर्न बस डिपो भी विकास नगर डिपो में बनेंगे। भूमि पूजन कर इस प्रोजेक्ट को हकीकत बनाने में केडीए जुट गया है। पर इस प्रोजेक्ट की राह में 180 अवैध कब्जे रोड़ा बने हुए है। इनमें से अधिकतर अवैध कब्जे रोडवेज इम्प्लाइज व उनके रिश्तेदारों के है। जिन्होंने कच्चे-पक्के घर बना लिए है। अवैध कब्जों का मामला पिछले दिनों कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन की अध्यक्षता में गूंजा था। कमिश्नर ने 10 दिनों में अवैध कब्जे हटाने को कहा था। मीटिंग के बाद एडीएम सिटी अविनाश सिंह की अगुवाई में टीम बनाई गई है। इसमें केडीए के चीफ इंजीनियर सरवत अली के अलावा एरिया से संबंधित एसीएम को भी शामिल किया गया है।