- सिग्नेचर सिटी में 93 करोड़ की लागत से तैयार होगा 150 कमरों वाला 9 मंजिला आलीशान होटल

- शॉपिंग मॉल्स की तर्ज पर केडीए डेवलप करेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

-रेस्टोरेंट्स, फूडकोर्ट भी होंगे, टेंडर डाले गए, इसी महीने शुरू होगा निर्माण कार्य

KANPUR: कानपुराइट्स के घर का सपना पूरा कर रहा केडीए अब शहर में आलीशान फाइव स्टार होटल भी बनाएगा। ये होटल विकास नगर डिपो में केडीए के सिग्नेचर सिटी प्रोजेक्ट में होगा। केडीए यहां लगभग 422 करोड़ से 1100 फ्लैट्स वाली सिग्नेचर सिटी बसा रहा है। जिसमें शॉपिंग मॉल की तर्ज पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स भी होगा। इस कॉम्पलेक्स में रेस्टोरेंट, फूडकोर्ट के अलावा केडीए 93 करोड़ से 150 रूम वाला 9 मंजिला होटल भी बनाएगा। इसके लिए टेक्निकल बिड खुल चुकी हैं। मई में कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू करने के केडीए अफसर दावा कर रहे हैं।

लैंडयूज चेंज, टेक्निल बिड खुली

विकास नगर डिपो व आसपास की रोडवेज की टोटल 68174 स्क्वॉयर मीटर जमीन है। केडीए और रोडवेज के बीच इस जमीन पर मॉडर्न बस डिपो, ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए एग्रीमेंट हो चुका है। इसमें से 44450 स्क्वॉयर मीटर एरिया में केडीए सिग्नेचर सिटी, 9021 स्क्वॉयर मीटर एरिया में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और 11500 स्क्वॉयर मीटर एरिया में मॉडर्न बस डिपो डेवलप किया जाना है। कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉडर्न बस डिपो की जमीन को मिलाकर केडीए 9 मंजिला होटल बनाएगा। इसके अलावा शॉपिंग मॉल डेवलप करेगा।

केडीए अफसरों के मुताबिक होटल 150 रूम का होगा। मॉल में 352 शोरूम, शॉप्स, शॉपिंग करने आने वालों के लिए रेस्टोरेंट्स, फूडको‌र्ट्स भी होंगे। ऑफिसेज के साथ कांफ्रेस हॉल की भी जगह होगी। कोचिंग्स के लिए 44 रूम और 48 क्लीनिक के लिए जगह रखी गई है। केडीए के चीफ इंजीनियर सरवत अली ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एरिया का लैंडयूज चेंज करने का प्रपोजल शासन से पास हो चुका है। होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए टेक्निकल बिड खोली जा चुकी हैं। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। मई में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

बदल जाएगा विकास नगर डिपो

9 मंजिला होटल- 150 रूम

कोचिंग रूम- 44

क्लीनिक- 48

शोरुम, शॉप्स- 352

ऑडिटोरियम- 2

रेस्टोरेंट- 5

फूटकोर्ट-2

कांफ्रेस हॉल-2

अन्य- मॉडर्न बस स्टैंड, फाउंटेन व ग्रीनरी सहित साइट डेवलपमेंट

प्रोजेक्ट - सिग्नेचर सिटी

स्थान- विकास नगर डिपो की जमीन

एरिया- 68174 स्क्वॉयर मीटर

कामार्शियल काम्प्लेक्स- 9021 वर्ग मीटर में

मॉडर्न बस डिपो- 11500 वर्ग मीटर में

84 वन बीएचके फ्लैट- 3200 वर्ग मीटर में

2 व 3 बीएचके फ्लैट- 44450 वर्ग मीटर में