दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

-- 2.17 लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन खाली करा चुका है केडीए

- खाली कराई गई जमीनों के सर्वे के लिए बनाई गईं 4 टीमें

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के बाद खाली हुई जमीन पर हाउसिंग स्कीम व प्रोजेक्ट्स लाए जा सकते हैं। इसके लिए केडीए ने तैयारियां तेज कर दी है। इन जमीनों का सर्वे करने के लिए ओएसडी की अध्यक्षता में चार टीमें भी बना दी गई है। जिसमें चीफ टाउन प्लानर के अलावा संबंधित तहसीलदार, एक्सईएन भी रखे गए हैं।

दो लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन

केडीए की अरबों रूपए की जमीनों पर भूमाफिया व अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है। स्टेट में नई गवर्नमेंट बनने के बाद इन जमीनों को खाली कराने के लिए केडीए लगातार ड्राइव चला रहा है। ड्राइव के दौरान केडीए सनिगवां, चकेरी, हाइवे सिटी, स्वर्ण जयन्ती विहार, पनकी, नौबस्ता, जरौली, कल्याणपुर, मसवानपुर, मैनावती मार्ग व कल्याणपुर बिठूर रोड के आसपास के मोहल्लों में अवैध कब्जे ध्वस्त कर जमीन खाली करा चुका है। अभी तक केडीए ख्.क्7 लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन खाली करा चुका है। इसकी कीमत ख्भ्7 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

सबसे अधिक जोन चार में

सबसे अधिक 98 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक जमीन जोन चार में केडीए ने खाली कराई है। इसकी कीमत तकरीबन क्00 करोड़ रूपए बताई जा रही है। वहीं दूसरे नम्बर पर जोन एक है, जहां 8ख् करोड़ से अधिक कीमत की म्8क्ब्0 स्क्वायर मीटर जमीन खाली कराई जा चुकी है। जोन दो व तीन में क्रमश: लगभग ख्0 व फ्0 हजार स्क्वॉयर जमीन खाली कराई गई है।

क्0 को होगा डिसीजन

केडीए के चारों जोन में खाली कराई जमीनों के सर्वे के लिए केडीए वीसी के। विजयेन्द्र पाण्डियन ने चार टीमें बनाई है। प्रॉपर्टी सेक्शन की जिम्मेदारी संभाल रही ओएसडी अंजूलता व चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा संबंधित तहसीलदार आत्मास्वरूप श्रीवास्तव व प्रदीप रमन के साथ एक्सईन को टीम में भी रखा गया है। जिन्हें कि क्0 जुलाई तक केडीए वीसी को रिपोर्ट देनी है। जानकारों की मानें तो काफी जमीनों केडीए की हाउसिंग स्कीम्स के आसपास हैं, जिसमें कि काफी संख्या में प्लॉट निकलने की संभावना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मकान भी बनाए जा सकते हैं। हालांकि इसका फैसला क्0 जुलाई को सर्वे रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही होगा।

केडीए की जमीनों से हटाए अवैध कब्जे

जोन-- एरिया-- कीमत

एक-- म्8क्ब्0 स्क्वॉयर.मी.-- 8ख्फ्0 लाख

दो-- ख्क्0फ्8 स्क्वॉयर.मी.-- ख्क्0फ् लाख

तीन-- ख्9फ्70 स्क्वॉयर.मी.-- भ्भ्भ्ब् लाख

चार-- 9898भ् स्क्वॉयर.मी.-- 9898 लाख

टोटल-- ख्क्7भ्फ्फ् स्क्वॉयर.मी.-- ख्भ्78भ् लाख

सर्वे टीम

जोन एक

ओएसडी अंजूलता, चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी, एक्सईएन मनोज मिश्रा, तहसीलदार आत्मास्वरूप श्रीवास्तव

जोन दो

ओएसडी अंजूलता, चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी, एक्सईएन दीपक गुप्ता, तहसीलदार प्रदीप रमन,

जोन तीन

ओएसडी अंजूलता, चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी, एक्सईएन राकेश गुप्ता, तहसीलदार आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव

जोन चार

ओएसडी अंजूलता, चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी, प्रदीप रमन तहसीलदार, असिसटेंट इंजीनियर रवीन्द्र वर्मा