-- रमईपुर में केडीए की है 100 हेक्टेयर से अधिक ग्राम समाज जमीन

- जाजमऊ टेनरीज के जमीन यूज कनवर्जन की फीस भी माफ करने को केडीए तैयार

KANPUR: जाजमऊ से टेनरीज की शिफ्टिंग के लिए केडीए हरसंभव मदद करने को तैयार है। रमईपुर में सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने के अलावा मौजूदा टेनरीज का भू उपयोग भी आसानी से बदला जाएगा। भू उपयोग बदलकर मिक्स जमीन यूज किए जाने में लगने वाले चार्ज को माफ करने के लिए भी केडीए तैयार है जोकि करोड़ों रुपए में है।

उपयुक्त पाई गई जमीन

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी ने म् हफ्ते के अंदर जाजमऊ से टेनरीज शिफ्ट करने का आदेश दिया है। जाजमऊ से टेनरी शिफ्टिंग को लेकर पहले से भी तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में रमईपुर में लेदर क्लस्टर डेवलप किए जाने की प्लानिंग भी हो रही है। रमईपुर में केडीए की क्00 हेक्टेयर से अधिक ग्राम समाज की जमीन है। इस जमीन का निरीक्षण कुछ समय पहले प्रमुख सचिव संजीव सरन के साथ डीएम, पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड, केडीए के ऑफिसर भी निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के बाद लेदर क्लस्टर के लिए जमीन को उपयुक्त भी करार दिया जा चुका है। केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि टेनरीज के लिए रमईपुर में केडीए सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। यही नहीं मौजूदा टेनरीज का लैंडयूज चेंज करने में लगने वाले शुल्क को भी माफ कर देगा।