dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: चारधाम यात्रियों को इस बार सस्ती हेली सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है. शासन द्वारा हेली सेवाओं के किराया तय कर दिया गया है. फाटा और सेरसी से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को पिछले वर्ष के मुकाबले किराए में 600 से लेकर 950 रुपए तक राहत मिलेगी. हालांकि, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए किराया ज्यादा हुआ है. वहीं, हेमकुंड साहिब जाने के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक किराए में 100 रुपए की कमी इस बार की गई है.

14 मई से शुरू हो सकती है सेवा
शुक्रवार को शासन द्वारा केदारनाथ और हेमकुंड के लिए हेली कंपनियों की फाईनेंशियल बिड ओपन की गई. जिसमें 30 जगह, 8 हेलीपैड से वर्ष 2018 से कम किराए की दरें प्राप्त हुई थीं. शनिवार को शासन ने इन दरों को सार्वजनिक कर दिया है. उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) ने सभी कंपनियों को मिनिमम रेट पर सेवा देने के लिए सहमति को रविवार तक की डेडलाइन दी है. 13 मई को डीजीसीए की टीम हेलीपैड के इंस्पेक्शन के लिए पहुंच सकती है. 14 मई से हेली सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है. सेक्रेटरी सिविल एविएशन दिलीप जावलकर ने कहा कि किराया कम होने से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा.

किराये की दरें (एक तरफ रुपए में)

फाटा-केदारनाथ - 2399

सिरसी-केदारनाथ - 2470

गुप्तकाशी-केदारनाथ - 4275

गोविंदघाट-घांघरिया - 2895