यात्रा जारी

खराब मौसम की मार झेल रहे केदारनाथ की यात्रा के लिए आए तीर्थयात्री और टूरिस्टों के लिए कोई भी राहत की बात नहीं है. भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 12 मई तक के लिए रोक दिया है. पैदल ट्रैक पर फंसे तकरीबन 200 श्रद्धालुओं को लिनचौली में ठहराया गया है. बद्री नाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा फिलहाल जारी रखी गई है.

स्पेन के 24 लोग फंसे

ऋषिकेश और सोनप्रयाग समेत पांच केंद्रों पर केदारनाथ धाम के लिए किए जा रहे बायोमीट्रिक पंजीकरण रोक दिए गए हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर के अनुसार सोमवार शाम को मौसम की पूर्वानुमान रिपोर्ट लेकर तय किया जाएगा कि 13 मई से यात्रा शुरू की जाएगी या नहीं. मौसम के तेवरों को देखते हुए गोमुख जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. यहां भोजवासा इलाके में रात से हो रही बर्फबारी के कारण स्पेन का 10 सदस्यों का पर्वतारोही दल और 14 पर्यटकों का दल भी फंस गया है. गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार इन दलों से संपर्क करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंतराल में चारों धामों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है.

National News inextlive from India News Desk