कीडगंज में शोरूम मालिक से एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला

ALLAHABAD: कीडगंज के एक शोरूम व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मंगाने वाले का अभी तक कोई पता नहीं चला सका है। पुलिस धमकी भरा पत्र भेजने वाले का पता लगा रही है। साथ ही पत्र किसने लिखा है और कहां से आया है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि दो दिन पूर्व व्यवसायी को किसी ने पत्र भेजकर एक करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने के लिए धमकाया था। इस मामले में व्यवसायी ने कमिश्नर राजन शुक्ला से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग के साथ ही सुरक्षा की मांग की थी।

वृंदावन नाम से है शोरूम

कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले अनिल हांडा के बेटे विकास और विशाल हांडा ने वृंदावन नाम से एक शोरूम खोल रखा है। इनसे रंगदारी मांगने वालों ने पत्र में लिखा था कि अगर रकम देना है तो अपने शोरूम या फिर घर की छत पर लाल रंग का कपड़ा लटका देना। वहीं घटना की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस ने डाक विभाग से सम्पर्क कर कई जानकारियां ली। मगर पुलिस को कोई ऐसा खास क्लू हाथ नहीं लगा जिसके जरिए वह पत्र भेजने वाले तक पहुंच सके।

पत्र भेजने वाले शख्स का अभी पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

संतोष त्यागी, इंस्पेक्टर कीडगंज