केसरवानी वैश्य सभा ने किया दो दिवसीय 30वें सामूहिक विवाह व सम्मेलन का आयोजन

ALLAHABAD: केसरवानी वैश्य सभा की ओर से दो दिवसीय 30वें सामूहिक विवाह और सम्मेलन का आगाज शनिवार को बहादुरगंज स्थित वैश्य धर्मशाला में हुआ। सांस्कृतिक समारोह के बीच पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलध्वनि के बीच आठ जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सभा के पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।

हवन-पूजन किया गया

मुख्य अतिथि मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी रहीं। समारोह का शुभारंभ सुबह नौ बजे पूजन व हवन के साथ हुआ। सभा के अध्यक्ष गोरखनाथ केसरवानी व बैजनाथ केसरवानी की अगुवाई में धर्मशाला के परिसर में ध्वजारोहण किया गया। शाम को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। एक बारात रामभवन चौराहे से होते हुए धर्मशाला पहुंची तो बाकी वर व वधू पक्ष के लोग पहले से ही धर्मशाला में मौजूद थे। आचार्यो के आचार्यत्व में जयमाल के बाद आठ जोड़ों को विवाह मंडप में बैठाकर शादी कराई गई। इस मौके पर हरीशचंद्र केसरवानी, उमेश चंद्र गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, डॉ। अशोक कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, रविन्द्र नाथ केसरी, प्रेम नारायण केसरवानी आदि मौजूद रहे।