दिल्ली में फिर विवाद के आसार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो में बिहार के 6 पुलिस अधिकारियों को शामिल करके एक नये विवाद को न्योता दे दिया है. इस मामले में विवाद उठने की संभावना इसलिए है क्योंकि अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में दिल्ली सरकार की तरफ से उप राज्यपाल को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में एक बार फिर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

सुप्रीमकोर्ट तक गए केजरीवाल

दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो में अधिकरियों की कमी के चलते दिल्ली सीएम केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों तक से इस मामले में मदद मांगी है. इसके बाद बिहार पुलिस के एक डीसीपी, तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों को दिल्ली एसीबी में शामिल किया गया है. लेकिन यह नियुक्तियां पूरी तरह से एलजी को बिना बताए की गई हैं. हाल ही में दिल्ली एसीबी ने दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों को रिश्वत लेने के मामले में अरेस्ट किया था. इन अधिकारियों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तनाव काफी बढ़ गया था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk