गर्ग बनाना चाहते थे सरकार

आप विधायक राजेश गर्ग द्वारा रिलीज किए गए टेप पर संजय सिंह ने पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि राजेश गर्ग स्वयं भी जोड़तोड़ की सरकार बनाने के इच्छुक थे. वे कांग्रेस, भाजपा और हमारे विधायकों के संपर्क में थे. उन्होंने हमारे विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश की. जब आप पार्टी राष्ट्रपति जी से मिलने गए तो राजेश जी राष्ट्रपति से मिलने भी नहीं गए.

टेप की सत्यता पर टिप्पणी नहीं

आप नेता ने कहा कि इस टेप की सत्यता पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाह रहे हैं. लेकिन अगर यह टेप सच भी है तो अरविंद जी ने 'कांग्रेस विधायकों के साथ रहने की बात' राजेश गर्ग को रोकने के लिए कही होगी. क्योंकि वह कांग्रेस, बीजेपी एवं आप विधायकों से मिल रहे थे.

बीजेपी करती है कम्यूनल पॉलिटिक्स

आप नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति करती आई है. हमारे कुछ मुस्लिम विधायक बीजेपी में जाना चाहते थे लेकिन वे अपने समुदाय के लोगों के दबाव के चलते बीजेपी में शामिल नहीं हुए. संजय सिंह ने टेप में केजरीवाल द्वारा बोली गई हर बात पर सफाई देने की कोशिश की.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk