नया फ्लैट

मुख्यमंत्री को मिलने वाली सारी फैसीलीटीज को नकारने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आखिकार सरकारी बंगले को हां कह दी है. इससे पहले भी केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास के लिए हामी भरी थी पर समर्थकों के विरोध के बाद सरकारी आवास लेने से मना कर दिया था. अब केजरीवाल पटियाला हाउस कोर्ट के पास तिलक लेन स्थित सरकारी कॉम्प्लेक्स में फ्लैट नंबर सी 11/23 फ्लैट में रहेंगे. मे बी केजरीवाल इस तीन बैडरूम के फ्लैट में सोमवार तक शिफ्ट हो जाएंगे. ग्राउंड फ्लोर पर बना यह फ्लैट 1650 स्क्वेयर फीट का है.

अभी तक सादा जीवन था

आपको बता दें कि केजरीवाल को आबंटित मकान समान्य तौर पर संयुक्त सचिव और उससे ऊंचे रैंक के ऑफिसरों को अलॉट होता है. इससे पहले केजरीवाल के लिए भगवान दास रोड पर डीडीए टाइप के 5 कमरों के दो ड्यूप्लेक्स घर को चुना गया था. आम आदमी पार्टी के कॉर्डिनेटर के साथ दिल्ली के सीएम होने के तौर पर केजरीवाल ने अब तक बड़ी सादगी से जीवन जीया है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk