नहीं होगा गाड़ियोें का काफिला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी संसदीय सीट से 23 अप्रैल को नामांकन करेंगे. वह लहुराबीर चौराहे से पदयात्रा करते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे. इस रोड शो में गाडिय़ों का काफिला नहीं होगा लेकिन एक खुली जीप रहेगी जिस पर वे बीच-बीच में सवार होंगे. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, वरिष्ठ नेता गोपाल राय व आशुतोष ने ये जानकारी दी.

हमले की जिम्मेदार बीजेपी

अजय राय प्रकरण पर आप नेताओं ने सवाल किया कि यह प्रश्न कौन उठा रहा है. प्रश्न वह लोग कर रहे हैं, जिनकी पार्टी में अपराधियों की लंबी लिस्ट है. आप नेताओं ने कई लोगों के नाम भी गिना डाले. हालांकि यह भी कहा कि अजय राय के खिलाफ जो भी मामले हैं, वह जांच का विषय है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केजरीवाल पर काशी में हुए हमले के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा, यह हमला हताशा का परिणाम है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह कहते हैं कि यह लहर नरेंद्र मोदी के नामांकन करते ही सुनामी का रूप ले लगी. उन्हें पता होना चाहिए कि सुनामी कितना विनाशकारी होती है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk