ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध

केरल के हॉयर सेकेंडरी स्कूलों की एक रेगुलेटिरी संस्था केरल हायर सेकेंडरी एग्जॉमिनेशन (KHSE) ने मार्च 2015 में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th (SSLC Exam) के एग्जॉम करवाए थे. जिनका रिजल्ट आज डिक्लेयर किया जा रहा है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

5 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल केरल परीक्षा भवन द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस साल भी यह संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है. केरल SSLC Examination 2015 9 मार्च से लेकर 23 मार्च तक आयोजित कराए गए थे. हालांकि इसमें करीब 2700 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे, जिसमें कि स्टूडेंट्स केरल, गल्फ एरिया और लक्षद्वीप जैसे एरियाज में एग्जॉम देने गए थे.

शाम 4 बजे आएगा रिजल्ट, इन साइटों पर होगा उपलब्ध

केरल के शिक्षा मंत्री पी.के.अब्दु आज शाम 4 बजे इस रिजल्ट की घोषणा करेंगे. जिसके बाद यह रिजल्ट केरल बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट www.keralapareekshabhavan.in, www.results.kerala.nic.in, www.keralaresults.nic.in और www.results.itschool.gov.in पर भी उपलब्ध हो जाएगा. इसके अलावा आप फोन करके भी रिजल्ट का पता लगा सकते हैं. Call Centre 155300 (from BSNL landline) and 0471-155300, 0471-2335523, 0471-2115054 and 0471-2115098 (from mobile and other services.

यहां पर भी देखें रिजल्ट : http://www.jagranjosh.com

National News inextlive from India News Desk