पुलिस ने डाली थी रेड
दिल्ली के केरला हाऊस की कैंटीन में बीफ परोसे जाने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस ने वहां जाकर तलाशी क्या ली एक नया राजनीतिक बखेड़ा शुरु हो गया। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री को खत लिखकर इसे बेहद आपत्तिनजक करार दिया है। चांडी ने पीएम से ये मांग की है कि वो गृहमंत्रालय को निर्देश दे कि इसमें जो भी दोषी हो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

क्या सीएम का खाना चेक होगा
उधर, केरल के सांसदों ने दिल्ली पुलिस की तरफ से बीफ की खबर के बाद वहां जाकर की गई छानबीन के विरोध में केरला हाऊस के बाहर झंडे और बैनर के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक की राज्य सरकारों ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बहाने सीधे केन्द्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली में गेस्ट हाउस में अगर कोई मुख्यमंत्री खाना खा रहा है और दिल्ली पुलिस को शक होता है कि सीएम जो खा रहा है वो भाजपा या मोदी जी को पसंद नहीं है, तो क्या उसकी गिरफ्तारी हो'?

पुलिस का बचाव

हालांकि, दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मचे बवाल को लेकर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस का बचाव किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्रीय शहरी विकासमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जाकर सिर्फ वहां पर पूछताछ की है, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। विवाद के सामने आने के बाद केरला के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि पुलिस को नियमों का पालन करना चाहिए था।

विवाद पर बस्सी की सफाई
उधर, इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि हमें पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद हमने पुलिसकर्मियों को वहां सतर्कता के मद्दे नजर भेजा। बस्सी ने कहा कि उस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जो कुछ भी हुआ वह सामान्य कार्यवाही के तहत किया गया। पुलिसकर्मियों ने कोई जोखिम नहीं लिया और संसद मार्ग थाने को तुरंत सूचना दी गई। किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए वहां से 30 पुलिसकर्मियों की एक टीम को केरला हाउस भेजा गया। टीम वहां कई घंटे तक तैनात रही और वहां तैनात अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई। उन्होंने उन्हें पीसीआर कॉल के बारे में भी बताया और बाद में हालात नियंत्रण में होने का आश्वासन मिलने पर लौट आए।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk