60 करोड़ ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
खबरों के मुताबिक, केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर केरल के इदुक्की जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत देश के गांवों को इंटरनेट कनेक्शन की नई सौगात देंगे. एक आधिकारिक बयान की मानें तो, डिजिटल इंडिया के नये सूत्रपात में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. वहीं देश के इन गावों को इंटरनेट से जोड़ने के लिये नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (NOFN) का उपयोग किया जायेगा. गौरतलब है कि यह ब्रॉडबैंड दुनिया में सबसे बड़ी ग्रामीण कनेक्टिविटी परियोजना की शुरुआत करने जा रही है. फिलहाल यह ब्रॉडबैंड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से इंडिया की 2.5 लाख पंचायतों को जोड़ेगा. इसके साथ ही NOFN द्वारा देश के 60 करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है.

100 MBPS की होगी स्पीड
बयान के अनुसार, भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योबिकी मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) द्वारा वित्त पोषित NOFN की परिकल्पना भेदभाव रहित दूरसंचार संरचना के रूप में की गई है, जो ग्रामीण दूरसंचार पहुंच की खामियों को दूर करेगा. वहीं इस बयान में यह भी कहा गया कि, NOFN 2.5 लाख पंचायतों में से प्रत्येक को 100 एमबीपीएस की बैंडविथ प्राप्त करने में सक्षम बनायेगा. इसके चलते भविष्य में ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-गर्वनेंस और ई-कामर्स जैसी अनेक सर्विसेज को सुचारु रूप से चलाने में सहूलियत प्रदान करेगा.

स्टेज वाइस होगा काम

आपको बताते चलें कि यह काम कई चरणों में पूरा किया जायेगा. पहले चरण में NOFN के दायरे में 50,000 ग्राम पंचायतों को लाया जायेगा और बाकी 2,00,000 ग्राम पंचायतों को 2016 तक चरणबद्ध ढंग से कवर किया जायेगा. फिलहाल पहले चरण में यह परियोजना 3 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) के तहत शुरु की जायेगी. जिसमें कि BSNL, PGCIL और रेलटेल का सोर्स उपयोग किया जायेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk