- बिजली चोरी रोकने को सख्त हुआ केस्को, पहले की तरह कम्पाउंडिंग भरकर मुकदमे से नहीं बच पाएंगे बिजली चोर

- मुकदमे के साथ दोगुना रेवेन्यू असेसमेंट भी होगा भरना, एफआर लगवाकर कोर्ट केस से बचने को भी जमा करनी होगी कम्पाउंडिंग

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: सिटी में हो रही जबरदस्त बिजली चोरी पर केस्को सख्त हो गया है। अब बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुकदमें से बचना नामुमकिन होगा। बिजली चोर पहले की तरह कम्पाउंडिंग भरकर मुकदमें से बच नहीं पाएगा। बल्कि अब सीधे मुकदमा दर्ज होगा। यही नहीं रेवेंयू असेसमेंट भी अब दोगुना भरना पड़ेगा। बाद में कोर्ट केस से बचने के लिए कम्पाउंडिंग भी वसूली जाएगी। कुल मिलाकर बिजली चोरी अब बहुत महंगी साबित होगी।

सबसे पहले मुकदमा

अब तक बिजली चोरी पकड़े जाने पर कम्पाउंडिंग के अलावा रेवेंयू असेसमेंट भी भरना पड़ता था। कम्पाउंडिंग जमा कर लोग बिजली चोरी की धारा क्फ्भ् के तहत होने वाले मुकदमें से बच जाते थे। बिजली चोरी पकड़े जाने पर अब केस्को पहला काम मुकदमा दर्ज कराने का करेगा। हर हाल में बिजली चोर के खिलाफ केस्को विद्युत अधिनियम ख्00फ् की धारा क्फ्भ् के तहत मुकदमा दर्ज कराएगा।

दोगुना असेसमेंट भरना पड़ेगा

मुकदमा दर्ज कराने के अलावा अब बिजली चोर को पहले की तुलना दोगुना रेवेंयू असेसमेंट भरना पड़ेगा। पहले बिजली चोरी पकड़े के दौरान पाए गए लोड के बेस पर पिछले क्ख् महीने का बिजली खर्च निकाल कर संबंधित डिवीजन रेवेंयू असेसमेंट वसूलता था। अब ये रेवेंयू अससेटमेंट इसका दोगुना भरना पड़ेगा। यानि बिजली चोर पर मुकदमें के अलावा फाइनेंि1शयल मार भी दोगुनी होगी।

कोर्ट केस से बचने को कम्पाउंडिंग

मुकदमें और दोगुना रेवेंयू असेसमेंट भरने के बावजूद बिजली चोर को मुकदमें से छुटकारा आसानी से नहीं मिलेगा। अब मुकदमा दर्ज होने पर कोर्ट के चक्कर लगाने (कोर्ट केस) से बचने के लिए बिजली चोर को अलग से कम्पाउंडिंग फीस भरनी पड़ेगी। कम्पाउंडिंग जमा करने पर केस्को विजिलेंस टीम फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाएगी। वरना बिजली चोर के खिलाफ विजिलेंस टीम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी।

एफआर के लिए कम्पाउंडिंग फीस

कैटेगिरी-- कम्पाउंडिंग फीस

रेजीडेंशियल- ब् हजार रुपए

कॉमार्शियल- क्0 हजार रुपए

इंडस्ट्रियल- ख्0 हजार रुपए प्रति हॉर्सपावर

टेम्परेरी- क्0 हजार रुपए

ऑर्गनाइजेशन- क्0 हजार रुपए

नॉन प्रॉफिटेबल ट्रस्ट- ब् हजार रुपए

प्रॉफिटेबल ट्रस्ट- क्0 हजार रुपए

बिजली चोरी को लेकर नियमों में कई बदलाव किए गए है। अब बिजली चोरी पकड़े जाने पर हर हाल में मुकदमा दर्ज कराएगा। रेवेंयू असेसमेंट भी दोगुना वसूला जाएगा।

आरएस यादव, डायरेक्टर टेक्निकल केस्को

पहले बिजली पकड़े जाने

- कम्पाउंडिंग जमा करने पर बिजली चोर पर दर्ज नहीं होता था मुकदमा

- बिजली चोरी के दौरान लोड के बेस पर पिछले क्ख् महीने का बिजली खर्च रेवेंयू असेसमेंट के तौर पर वसूलता था केस्को

अब बिजली चोरी पकड़े जाने पर

- नहीं ली जाएगी कम्पाउंडिंग, दर्ज होगा बिजली चोर के खिलाफ मुकदमा

- पहले की तुलना में बिजली चोर से दोगुना रेवेंयू वसूलेगा केस्को

-- एफआर लगाने के लिए बिजली चोर को भरनी पड़ेगी कम्पाउंडिंग