ग्र्रीन पार्क में पहले से 44 केवीए का बल्क इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन था, जिसका लोड बढ़ाकर 69 केवीए कर दिया गया है। यहां 100 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगाकर इनरजाइज कर एचटी लाइन से जोड़ा गया है। जिससे कि पॉवर सप्लाई में व्यवधान न हो। वहीं 400 केवीए का ट्राली माउंटेड ट्रांसफॉर्मर भी लगाने की तैयारी है। ग्र्रीन पार्क को आरपीएच सबस्टेशन के 138 व 139 फीडर के अलावा सरसैया घाट सबस्टेशन के फीडर से पॉवर सप्लाई देने की व्यवस्था की गई है। अलग से 125-125 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर भी लगाए गए हैं। केस्को के असिसटेंट इंजीनियर पल्लव मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोलिंग, ट्री कटिंग की जा चुकी है। जम्फर चेक कर लिया गया है। केस्को के जीएम एकेएस चौहान ने बताया कि मैच के दिन पॉवर रोस्टरिंग नहीं होगी। पॉवर ब्रेकडाउन न हो, इसके लिए समुचित उपाए किए गए है।