KANPUR: अगस्त के महीने में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस को छोड़कर अन्य अवकाश के सभी दिन केस्को मुख्यालय, डिवीजनल ऑफिस व कैश कलेक्शन सेंटर खुले रहेंगे। साथ ही एमडी की परमीशन के बिना अब ऑफिसर्स, इम्प्लाई छुट्टी नहीं ले सकेगें।

चेयरमैन ने लगाई थी क्लास

करंट फाइनेंशियल ईयर में केस्को का रेवेंयू काफी कम हो गया है। टॉपर रहने वाला केस्को चौथे स्थान पर पहुंच गया। रेवेंयू कम होने पर यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने फ्राईडे को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान केस्को ऑफिसर्स की जमकर क्लास लगाई थी। अब एमडी ने एक्शन शुरू करते हुए हॉलीडेज में केस्को के खुले रहने के साथ ही अब ऑफिसर्स, इम्प्लाइज के अवकाश लेने पर भी सख्ती कर दी है। एमडी ने कई ऑफिसर्स में भी फेरबदल किया है।

केस्को में बना आईटी सेल

केस्को में सीबीएसई को खत्म कर आईटी सेल बना दिया गया है। नवाबगंज डिवीजन के एक्सईएन आरके सिंह को प्रभारी बनाया गया है। वहीं एक्सईएन राजबाला को टेस्ट सेकेंड के मीडिया प्रभारी बनाया गया है।