पीठ के पीछे से करते हैं वार
इंग्लैंड के खासे लोकप्रिय बैट्समैन केविन पीटरसन कहते हैं कि प्रयार पीठ पीछे से वार करते हैं और टीम का माहौल खराब करते हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम में एंडी फ्लॉवर के डायरेक्टर रहते इस तरह का कल्चर सामने आया है. गौरतलब है कि पीटरसन ने यह आरोप ऐसे समय लगाये हैं जब पिछली एशेज सीरीज से उन्हें विवादास्पद ढंग से बाहर कर दिया गया था. इस सीरीज में इंग्लैंड बुरी तरह से हार गया था. पीटरसन ने प्रायर पर यह भी आरोप लगाया है कि प्रायर और टीम के सीनियर प्लेयर टीम के अन्य प्लेयर्स को धमकाते रहते हैं.

किताब की लॉन्चिंग का है इंतजार
पीटरसन द्वारा इस तरह के गंभीर आरोप लगाये जाने से मैट प्रायर बहुत निराश हैं. प्रायर ने कहा कि मैं पीटरसन की किताब के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा हूं. निश्चित रूप से यह आरोप निराश करने वाले हैं और इस पर कमेंट देने का मेरा पूरा अधिकार है. हालांकि आज का दिन जवाब देने के लिये उपयुक्त नहीं है. गौरतलब है कि मैट प्रायर की अभी सर्जरी हुई है और वे रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं.

इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का क्या होगा रुख
इंग्लैंड टीम के दो सीनियर प्लेयर्स के आपसी विवाद को लेकर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल कोई कमेंट नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने पीटरसन की किताब की प्रतियां मांगी थीं, जिसे नकार दिया गया है. हालांकि स्काई स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ डेविड का मानना है कि प्रायर और पीटरसन के बीच का विवाद दो शख्सियतों के टकराव का नतीजा है. उनका मानना है कि टीम के मेंबर्स के बीच खींचतान चल रही है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk