स्ट्रॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
ब्रिटिश मीडिया की ओर से दी गई जानकारी पर गौर करें तो स्ट्रॉस से मुलाकात के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. यही नहीं अब स्ट्रॉस ने उन्हें टीम में वापस बुलाने से साफ इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्ट्रॉस ने पीटरसन के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और प्रथम श्रेणी के उनके 50वें शतक के ठीक चंद घंटों बाद निजीतौर पर बुलाई गई बैठक में पूर्व कप्तान को टीम में जगह देने से साफतौर पर मना कर दिया है.

अभी भी बाकी थी उम्मींद
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीटरसन को टीम से बाहर किया गया था. टीम में रिटर्न टिकट पाने के लिए IPL 8 से हटे पीटरसन ने ओवल में लिस्टरशायर के खिलाफ करीब सात घंटे बल्लेबाजी की और इस तरह से अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 326 रन की पारी खेली. इसके बाद ECB चेयरमैन ने यह कहा था कि अगर पीटरसन काउंट्री क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम में उनको वापस लाने के बारे में विचार किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

कुछ ऐसी अन्य क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं
पीटरसन को टीम से निकाले जाने पर इंग्लैंड समेत दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी ओर से प्रतिक्रियाएं दीं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बेस्ट मौजूदा खिलाड़ियों में से टीम को सलेक्ट करें और बहस बंद करें. ये क्रिकेट है. ना इससे कुछ ज्यादा और ना ही कुछ कम. इनके इतर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रैम स्मिथ, श्रीलंका के कुमार संगकारा समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रखी हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk