LUCKNOW: एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग के लिए आब्जर्वर बनकर विदेश जा रहे प्रो। विनीत शर्मा को खुद के खर्चे पर ही जाना होगा। शासन से कोई निर्देश न मिलने पर वीसी ने निजी खर्चे पर ही विदेश जाने को कहा है। वीसी प्रो। रविकांत ने बताया कि जब तक शासन से आदेश नहीं मिलता है तब तक प्रो। शर्मा को अपने खर्च पर ही विदेश जाना होगा। ट्रॉमा सेंटर के चार डॉक्टर्स को दो हफ्ते की ट्रेनिंग पर विदेश जाना है। लेकिन पूर्व वीसी ने ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज प्रो। विनीत शर्मा को भी आब्जर्वर बनाकर इस टीम के साथ भेजने का आदेश दे दिया। फिर क्या केजीएमयू में इसको लेकर खूब बवाल हुआ और वीसी के बदलते ही केजीएमयू प्रशासन ने शासन से इस पर राय मांग ली। क्योंकि केजीएमयू के अभी तक के नियमों के तहत उन्हें सरकारी खर्चे पर नहीं भेजा जा सकता।