फाउंडेशन डे

मौका था किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 109वें फाउंडेशन डे काइस मौके पर चीफ गेस्ट स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन व वीसी प्रोडीके गुप्ता, डीन प्रोआरके सरन व प्रोएपी टिक्कू और रजिस्ट्रार योगेश कुमार शुक्ला ने मेडलिस्ट मेडिकोज व डॉक्टर्स और फैकल्टी को सम्मानित किया

वंदना को मिले 15 मेडल

केजीएमयू की एमबीबीएस में टॉपर वंदना को फाउंडेशन डे पर 12 गोल्ड मेडल, दो बुक प्राइज सहित कुल 15 पुरस्कारों से नवाजा गयालव बंसल को पांच मेडल्स दिए गएइससे पहले वंदना को कन्वोकेशन के अवसर पर भी 26 गोल्ड मेडल से नवाजा गया थाइसके अलावा सुयश द्विवेदी, शालिनी उपाध्याय, कृष्णा यादव, तूबा कमर, कृतिका सिंह, अंशुमान एलहेंस सहित 24 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में मेडल्स दिए गएबीडीएस में रूपम उपाध्याय, श्रद्धा गुप्ता, दीप्ति द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, अंजली यादव, इशरत सिद्दीकी सहित 21 को मेडल्स से नवाजा गया

प्रोमधुमति गोयल को भी मिला सम्मान

फाउंडेशन डे के अवसर पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोमधुमति गोयल को उनकी लीडरशिप क्वालिटी के लिए सम्मानित किया गयाइसके अलावा प्रोएसपी सिंह, प्रोटीसी गोयल, प्रोएके अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गयाइसके अलावा वीसी आफिस के केएस श्रीवास्तव, महेन्द्र त्रिपाठी, राम चन्द्र, रजित राम, राम लोटन को भी वीसी ने उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया

मरीजों का हित हो प्रियॉरिटी

फाउंडेशन डे पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोआरके सरन ने मेडिकोज को इनकरेज करते हुए कहा कि लाइफ में सभी लोग अलग-अलग प्रियॉरिटी रखते हैंकिसी के लिए पैसा, किसी के लिए फेम तो किसी के लिए सेवा और सफलता होती हैलेकिन, एक डॉक्टर के लिए मरीजों का हित ही लाइफ की प्रियॉरिटी होनी चाहिएइससे आपको एकेडमिक सफलता, नेम फेम, पैसा, सैटिशफैक्शन सब मिल जाएगाउन्होंने एमबीबीएस, बीडीएस पास करने वाले डॉक्टर्स से कहा कि इसके बाद पीजी कम्पलीट करें और लाइफ में लांग टर्म प्लान लेकर चलें और रिसर्च, सीएमई से अपने आपको अपडेट रखेंउन्होंने कहा कि आप अपनी जिंदगी की सही राह पर हैं और इसे बनाएं रखें अन्यथा आप पिछड़ जाएंगेयह लम्बा प्रोफेशन और इससे फ्रस्टेट नहीं होना हैदूसरों की बजाए खुद से कॉम्पटीशन और अपने को आगे रखें।