-डॉक्टर्स ने मरीज के पहचान की अपील की

LUCKNOW:

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने मिलकर एक लावारिस मरीज की जान बचा ली। पिछले एक माह 24 दिन से लगातार इलाज और सेवा का ही नतीजा है कि यह मरीज जिंदा है.हालांकि इतनी मेहनत के बावजूद भी अभी वह बोलने और चलने में असमर्थ है जिसके, कारण उसकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी। डॉक्टर और कर्मचारी मरीज के परिजनों के इंतजार में हैं।

एचओडी डॉ। बीके ओझा के मुताबिक इस मरीज को एक सितंबर को बख्शी का तालाब थाने से उमाकांत (9795252170) लेकर आए थे। मरीज को हेड इंजरी थी। इसकी उम्र लगभग 30 साल है। अब यह मरीज शताब्दी हॉस्पिटल फेज 1 में सेकेंड फ्लोर के न्यूरोसर्जरी वार्ड के बेड 6 पर भर्ती है। डॉ। बीके ओझा ने अपील की है कि मरीज की पहचान हो जाए तो उनके करीबी सामने आएंगे और उसकी बेहतर देखभाल और इलाज हो सकेगा।