- एक साथ चाहिए 200 एकड़ से ज्यादा लैंड

- हरदोई रोड पर 90 एकड़ के लिए एलडीए ने मांगे थे 800 करोड़

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को नया कैम्पस बनाने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। नए कैम्पस के लिए कम से कम ख्00 एकड़ जमीन चाहिए, जबकि हरदोई रोड पर सिर्फ 90 एकड़ जमीन ही मिल पा रही है। जिसके कारण अब केजीएमयू प्रशासन फिर से जमीन खोजने में जुट गया है।

पहले भी तलाशी गई जमीन

इससे पहले भी कई बार न्यू कैम्पस के लिए जमीन तलाशी गई। कभी कानपुर रोड तो कभी हरदोई रोड, लेकिन कैम्पस के लिए सही जगह पर जमीन न मिल पाई। जिसके बाद हरदोई रोड पर 90 एकड़ की जमीन को तलाश कर उसे लेने की कवायद शुरू हुई। मगर इसके लिए एलडीए ने 800 करोड़ की डिमांड कर दी। फंड की कमी के कारण यह प्रस्ताव फाइलों में दबा रह गया। नए वीसी प्रो। रविकांत ने फिर से न्यू कैम्पस के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है। वीसी की डीएम राजशेखर के साथ चर्चा भी हो चुकी है। केजीएमयू प्रशासन केजीएमयू से ख्भ् से फ्0 किमी। की परिधि में ही जमीन तलाश रहा है। लेकिन एक साथ इतनी जमीन अभी तक केजीएमयू प्रशासन को नहीं मिल पाई है।