LUCKNOW:

नोटबंदी के बाद हो रही मरीजो के परिजनों की समस्या को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने ट्रॉमा-1 में कार्ड से पेमेंट की व्यवस्था शुरू कर दी है। शुक्रवार को पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने कार्ड से पेमेंट किया। ट्रॉमा 1 के इंचार्ज डॉ। हैदर अब्बास ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में चार पीओएस मशीनों के साथ कार्ड से पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ओपीडी में भी तीन मशीने लगा दी गई हैं। अब कितना भी बड़ा एमाउंट हो कार्ड से पेमेंट किया जा सकेगा। ऑपरेशन या अन्य चार्जेज के पेमेंट के लिए कैश लाने की जरूरत नहीं होगी। केजीएमयू प्रशासन जल्द ही सभी पेमेंट काउंटर्स पर स्वाइप मशीने लगाने का प्रयास कर रहा है। ट्रॉमा 2 में भी जल्द ही मशीने लगाई जाएंगी।