- पीएम और सीएम से भी की गई थी वीसी की शिकायत

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

केजीएमयू में वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट पर लगे आरोपों की जांच चिकित्सा शिक्षा डीजीएमई करेंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए डीजीएमई को निर्देश दिए हैं.

15 दिन में दें रिपोर्ट

मोहनलालगंज निवासी अधिवक्ता सचिन कुमार द्विवेदी ने केजीएमयू के वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सहित अन्य लोगों से की थी. इस पर शासन ने शिकायतकर्ता एफीडेविट मांगा था. इस पर शासन ने डीजीएमई को जांच का जिम्मा सौंपते हुए कहा है कि इसकी 15 दिन में आख्या उपलब्ध कराएं.ं

क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने वीसी पर करीबियों को उप चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पदों पर नियम विरुद्ध तैनाती के आरोप लगाए थे. साथ ही 2005 में हुई भर्तियों में समय से कार्रवाई न करने आदि के आरोप लगाए थे.

शिकायतों पर आख्या मांगी गई है. सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे. आरोप निराधार है. केजीएमयू प्रशासन जांच में पूरी मदद करेगा.

डॉ. सुधीर सिंह, मीडिया प्रभारी, केजीएमयू