खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने उठाया कदम

गांधी टोपी की बजाए अब मिलेगी पी कैप, निफ्ट संस्थान ने तैयार की डिजाइन

Meerut। अब डाकिए भी आपको नई यूनीफॉर्म में नजर आएंगे। नए नियमों के तहत अब डाकियों को खादी से बनी नई यूनीफॉर्म उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल केंद्र पोस्टमैन समेत डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस लांच की है। नई ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलोजी ने डिजाइन किया है। नई ड्रेस के लिए अब डाकिया गांधी टोपी की जगह पी कैप में नजर आएंगे।

खाकी रंग की होगी ड्रेस

पोस्टमैन व पोस्ट वूमन दोनों के लिए एक ही रंग की ड्रेस निश्चित की गई है। इस ड्रेस में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो नजर आएगा। जबकि कंधों व कॉलर पर लाल धारियां लगी होंगी।

खादी को बढ़ावा

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने बीते दिनों खादी को अधिक बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए खादी की ड्रेस बनाने का फैसला किया था। इसके तहत डाक विभाग के सभी कर्मचारियों को ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी।

हमारे पास सिर्फ अभी इसकी सूचना मिली है.आदेश आने के बाद ही इस प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा। उम्मीद है यह जल्द पोस्टमैन को नई ड्रेस मिल जाएगी।

पीडी रैगर, डाक अधीक्षक