- मेले के पांचवें दिन उमड़ी लोगों की भीड़, खरीदारी में मौसम ने भी दिया साथ

-महिलाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना मेला

PATNA: गांधी मैदान में आयोजित खादी सरस मेले के पांचवें दिन काफी भीड़ देखने को मिली। संडे होने की वजह से अधिकतर लोगों ने मेले में घूमकर अपना वीकेंड मनाया। मेले में महिलाओं के लिए कई स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। खासकर के लाह की चूडि़यां महिलाओं की पहली पसंद बन रही है। वहीं, कॉलेज गोइंग ग‌र्ल्स को खादी की डिजाइनर कुर्तियां काफी भा रही हैं।

खाने की है पूरी व्यवस्था

यदि आप खरीददारी करते-करते थक गए हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, कैंपस के अंदर कई स्टॉल लगाए गए हैं जहां चाईनीज से लेकर साउथ इंडन डीस आपको मिलेंगे। हालांकि यहां पर आपको पॉकेट थोड़ ज्यादा ढीली करनी होगी। वहीं बच्चों के लिए भी कई चीज उपलब्ध है खासकर यहां बच्चों के संपूर्ण विकास को भी ध्यान में रखते हुए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

मेले में महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है, यहां सिल्क की साडि़यां और श्रृंगार के समान अच्छे लग रहे हैं।

-प्रियंका मिश्रा

इस तरह का आयोजन होने से लोगों में उत्साह बढ़ता है और घर में रहने वाली महिलाओं को बाहर निकलने का मौका मिलता है।

-अन्वेशा कुमारी