अब झारखंड के ट्राइबल स्टूडेंट्स भी इंग्लैंड और यूएस के फेमस गेम रग्बी से रू-ब-रू होंगे। ट्राइबल स्टूडेंट्स को रग्बी के प्रति मोटिवेट करने का जिम्मा उठाया है, फेमस इंटरनेशनल रग्बी प्लेयर सालेन टुड्डू और सिटी की संस्था उपरूम-माई आइडेंटिटी ने। झारखंड में रग्बी को प्रमोट करने के लिए पहले फेज में सिटी के 7 स्कूल्स को पहचान की गई है।

1st phase में

पहले फेज में सालेन टूड्डू और उनकी टीम स्टूडेंट्स को रग्बी की ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर उनके बीच टूर्नामेंट कंडक्ट करवाया जाएगा। वेस्ट बंगाल के सालेन टुड्डू की रग्बी में सफलता को देखकर अब झारखंड के ट्राइबल स्टूडेंट्स अब इस खेल में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए स्टेट में स्पोटर्स को प्रमोट करने वाला ऑर्गनाइजेशन उपरूम-माई आइडेंटिटी ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

Select किए गए स्कूल

रग्बी सिखाने के लिए मध्य विद्यालय करणडीह, सिद्दो-कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल बगान टोला, मध्य विद्यालय घोड़ा बांधा, बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल, सरजमदा, आदर्श मध्य विद्यालय, शंकरपुर,  सिद्दो-कान्हू मेमोरियल स्कूल, केडो और उत्क्रमित विद्यालय रानीडीह के स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया गया है।

14 students

रग्बी को प्रमोट करने के लिए हर स्कूल से 14 स्टूडेंट्स सेलेक्ट किए जाएंगे। इनमें 7 ब्वॉयज और 7 गल्र्स होंगी। इन्हें पहले वीक में रग्बी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनके बीच टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया जाएगा.  सभी स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्लेयर सालेन टुड्डू ट्रेनिंग देंगे।

Promote करना main moto

सालेन और उनकी टीम मेंबर्स का मेन मोटो सिटी के ट्राइबल स्टूडेंट्स को प्रमोट करना है। ये टैलेंटेड होने के बाद भी रिसोर्स अवलेवल नहीं होने के कारण पीछे रह जाते हैं। इस तरह की एक्टिविटी से लोगों में रग्बी के प्रति क्रेज बढ़ेगा।

कौन हैं सालेन

सालेन टुड्डू  मूलत: कोलकाता के रहने वाले हैं। उन्होंने 2005 में ब्रिटिश हाई कमीशन के फॉर्मर डिप्लोमेट पॉल वॉल्श की टीम जंगल क्रो से रग्बी की शुरुआत की। सालेन इंडियन रग्बी 19 टीम के अलावा इंडियन सीनियर टीम के मेंबर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के ग्लूस्टेशायर के हार्टब्रू कॉलेज से स्पोट्र्स में डिप्लोमा किया है। साथ ही यूरोप के लांग लीव्स आरएफसी टीम के मेंबर रह चुके हैं।

-हमारा मेन मोटो ट्राइबल स्टूडेंट्स को प्रमोट करना है। हम चाहते हैं कि जिस तरह से सालेन ने रग्बी में पूरे ट्राइबल सोसाइटी का नाम बढ़ाया है, वैसे ही हमारे यहां के बच्चे भी आगे बढें़ और सिटी के साथ-साथ पूरे स्टेट का नाम रौशन करें।

रानी मार्डी, मेंबर, उपरूम-माई आइडेंटिटी