खालिद है जिम्मेदार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। कन्हैया ने बताया कि जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना उमर खालिद ने तैयार की थी। उसके कश्मीरी अलगाववादियों से सीधे संबंध हैं और संदिग्ध कश्मीरी युवक उमर से मिलने भी आते थे। कन्हैया के खुलासे के बाद उमर खालिद पर पुलिस का शिकंजा और कस सकता है।

कई महीने पहले बनी थी योजना

कन्हैया ने यह भी खुलासा किया कि 9 फरवरी के कार्यक्रम की योजना उमर खालिद ने कई महीने पहले बना ली थी। योजना के तहत 7 फरवरी को जेएनयू परिसर में 10 कश्मीरी युवक आए थे। ये युवक 9 फरवरी को कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने भारत के टुकड़े करने और अफजल गुरू की शहादत में नारे भी लगाए थे। पुलिस उमर समेत इन कश्मीरी युवकों की भी तलाश कर रही है। जेएनयू में 9 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अफजल गुरू के समर्थन के साथ ही भारत के टुकड़े करने की भी नारेबाजी की गई थी।

खालिद पर भी है देशद्रोह का मामला

देशद्रोह मामले में पुलिस ने कन्हैया कुमार, आशुतोष कुमार, उमर खालिद, अर्निबन भट्टाचार्य, रामा नागा और अनंत प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। अन्य आरोपी छात्र फरार हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रों को जांच में सहयोग करने के लिए जेएनयू प्रशासन को पत्र भी लिखा था, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk