-कुल 13 मामलों पर हुई सुनवाई, त्वरित कार्रवाई के दिए आदेश

ALLAHABAD: राज्य महिला आयोग की सुनवाई को अधिकारी महज खानापूर्ति न समझें। पीडि़त महिलाओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। यह बात राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में मामलों की सुनवाई के दौरान कही। उन्होंने पुराने मामलों के निस्तारण में होने वाली लापरवाही पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता सुनवाई भी की। इस दौरान सदस्य अनिता सिंह ने पिछली सुनवाई में आए मामलों का अपडेट भी लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही न बरती जाए। ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय जवाहर सिंह सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

ऐसे मामले आए सामने

-शिकायतकर्ता दीपिका श्रीवास्तव ने सास ससुर पति और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया।

-जबरन जमीन कब्जे और वृद्ध दंपति की हत्या की धमकी की शिकायत भी सामने आई।

-13 कुल मामलों की इस दौरान की गई सुनवाई।