पांच जनवरी से 20 जनवरी तक बंद हो सकता है खरखौदा-मोहिउददीनपुर मार्ग

Meerut। अंडरपास निर्माण के बाद अंडर पास के दोनों ओर की सड़क का निर्माण काम के चलते 15 दिन के लिए खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग बाधित हो सकता है। रेलवे द्वारा खरखौदा के फाटक नंबर 47 के पास अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसके दोनों ओर रेलवे को 20-25 मीटर सड़क का निर्माण कार्य करना है। जिसके चलते 5 जनवरी से 20 जनवरी तक रेलवे ने मार्ग को बंद करने के लिए पत्र डीएम को भेज दिया गया है।

बढ़ेगा वाहनों का लोड

इस निर्माण कार्य के चलते रूट बाधित होने से बिजली बंबा बाईपास पर सबसे अधिक दबाव बढ़ेगा। ट्रैफिक डायवर्ट होकर बिजलीबंबा से संचालित होगा जिससे बाईपास पर जाम की स्थिति बनी रहेगी।

यहां होगा डायवर्जन

दैनिक जागरण चौराहे से बिजली बंबा बाईपास होते हुए हापुड़ रोड तक जाएंगे।

हापुड़ की ओर से मोहिउद्दीनपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बिजली बंबा बाईपास से गुजरेंगे।

मोहिउद्दीनपुर से हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहन परतापुर तिराहे से दिल्ली रोड पर जाएंगे।

दिल्ली रोड से हापुड़ रोड की ओर जाने वाले कुछ वाहनों को मुरादनगर गंगनहर की ओर से ही हापुड़ की ओर भेजा जाएगा।

अंडरपास निर्माण के दोनों ओर की सड़क निर्माण के चलते 5 से 20 जनवरी के बीच बंद करके काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

प्रमोद कुमार पांडे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर