खुद फंसते घंटो तब समझ आता



 Allahabad : सेटरडे की दोपहर छोटा बघाड़ा क्रासिंग के नजदीक रेल ट्रैक पर पत्थर रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद रखा गया। बाद में पहुंची जीआरपी व कर्नलगंज पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे संगठन के मेंबर्स को वहां से हटाया। बघाड़ा क्रासिंग पर एक धार्मिक स्थल पर एरिया के एक व्यक्ति द्वारा पेड़ काटने के दौरान टहनी टूट कर गिर पड़ी, जिस कारण से धार्मिक स्थल पर लगा हुआ टीन शेड टूटकर नीचे गिर गया। इस सूचना पर एक संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लग गए। उन लोगों ने इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशन का रेलवे ट्रैक पटरी पर पेड़ रखकर जाम कर दिया. 

लाठी पटकर कर जीआरपी ने खदेड़ा 

ट्रैक जाम करने की सूचना मिलते ही रेलवे ने जंक्शन से प्रयाग जा रही सारनाथ एक्सपे्रस को रोक दिया। मौके पर जीआरपी सीओ ओपी सिंह, इंस्पेक्टर वशिष्ट यादव फोर्स सहित पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक खाली करने की कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी ट्रैक खाली करने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चटकानी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। करीब एक घंटे तक जीआरपी ने अपनी सुरक्षा में छोटा बघाड़ा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों का पास कराया गया।  

 

लाठी पटकर कर जीआरपी ने खदेड़ा 

ट्रैक जाम करने की सूचना मिलते ही रेलवे ने जंक्शन से प्रयाग जा रही सारनाथ एक्सपे्रस को रोक दिया। मौके पर जीआरपी सीओ ओपी सिंह, इंस्पेक्टर वशिष्ट यादव फोर्स सहित पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक खाली करने की कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी ट्रैक खाली करने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चटकानी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। करीब एक घंटे तक जीआरपी ने अपनी सुरक्षा में छोटा बघाड़ा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों का पास कराया गया।