JAMSHEDPUR: सोनारी खूंटाडीह स्थित अंग्रेजी शराब दुकान संख्या दो के विरोध में स्थानीय जनता सोमवार को सड़क पर उतर गई। बस्तीवासियों का साथ देने के लिए मौनी बाबा, खेमचंद साहू, चुन्नू भूमिज आदि सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोली गई है, उसके पास ही शिव काली मंदिर है। अंग्रेजी शराब की दुकान के खिलाफ स्थानीय लोग क्क् अगस्त को ही एकजुट होने लगे थे। जैसे ही दुकान खोली गई बस्तीवासी उसे बंद कराने पहुंच गए। इसके बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार व अन्य लोग सोनारी थाना पुलिस के साथ क्ख्-क्फ् अगस्त को दुकान खोलने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। गरमा-गरम बहस के बाद दुकान को बंद कर दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम एक बार फिर क्ब् अगस्त को शराब दुकान खोलने का प्रयास किया, लेकिन बस्तीवासी एकजुट होकर दुकान को बंद करा दिया। इस अवसर पर बस्तीवासी कृष्णा मुंडा, दीपक कर्मकार, विनोद मुंडा, दुर्गा मुंडा, शेखर राव, महावीर कर्मकार, देवेन भगत, खेमू निषाद, हीरा, शंभू कर्मकार आदि शामिल थे।

डीसी से मांगा दिशा निर्देश

सोनारी खूंटाडीह स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को खोलने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर सोमवार को इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार ने उपायुक्त व आयुक्त को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगा गया है। जिससे इस शराब की दुकान को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा सके।