देर रात दिया वारदात को अंजाम

दून निवासी ट्रक चालक मंगलौर में अपने परिवार के साथ रहता है। ट्यूजडे को वह ट्रक लेकर राजधानी आया हुआ था। लेट नाइट तकरीबन डेढ़ बजे पड़ोस में रहने वाला वाजिद तीन साथियों के साथ उसके घर पर पहुंच गया। दरवाजा खुलते ही चारों जबरन अंदर घुस गए। आरोप है कि वाजिद चालक की चौदह वर्षीय पुत्री का किडनेप कर उसे बाहर खड़ी जाइलो कार में अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। जहां उसकी नानी गाड़ी के सामने खड़ी होकर विरोध करने लगी, इसकी परवाह न करते हुए वाहन सवार हमलावरों ने उसे गाड़ी तले रौंद डाला। बुरी तरह घायल बुजुर्ग महिला ने वहीं दम तोड़ दिया। जबकि करीब दो घंटे बाद नाबालिग लड़की गंभीर हालत में घर पहुंची।

खिला दिया जहर

परिजनों के मुताबिक किशोरी ने बताया कि किडनेपर्स ने उसके साथ गैंगरेप करने के बाद जहर खिला दिया। कुछ देर बाद पानी पीने के साथ ही वह बेहोश हो गई। परिजन उसे लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां प्राइमरी चेक-अप के बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी हरिद्वार अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मुख्य आरोपी वाजिद पुत्र जाबिर को नजीबाबाद सीमा से घटना में इस्तेमाल की गई कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे प्रकरण की जांच मंगलौर सीओ जीबी पांडे को सौंपी गई है.  उन्होंने बताया कि वाजिद पहले भी रुड़की कोतवाली से अपहरण व हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है। मृतका के पिता ने वाजिद निवासी मोहल्ला टोली व तीन अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर अपहरण, हत्या व दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है।

'पुलिस पूरे मामले को बेहद गंभीरता के साथ ले रही है। मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.'

-अमित सिन्हा, डीआईजी दून रेंज