RANCHI: दो फरवरी को नामकुम थाना क्षेत्र से अपहृत क्ख् वर्षीय छात्र गौरव शर्मा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे रामपुर में एक घोड़े का नाल बेचने वाले कामरान के पास से बरामद किया। मामला तब खुला जब घोड़े वाले को पकड़ कर पुलिस थाने लाई। पता चला कि उसके साथ मौजूद लड़का केतारीबगान का ही गौरव है, जो गुम हो गया था। वहीं, कामरान ने बताया कि उसे वह हजारीबाग में मिला है। गौरतलब हो कि गौरव कुमार उस वक्त लापता हो गया था, जब वह सेंट्रल स्कूल नामकुम पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया। गौरव के पिता प्रमोद कुमार केतारीबगान रोड नंबर सात में रहते हैं। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गौरव के पिता ने चुटिया और नामकुम थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, चूंकि बच्चा नामकुम थाना अंतर्गत से गायब हुआ था, इसलिए चुटिया थाना से केस नामकुम थाना में ट्रांसफर हुआ था। नामकुम थाना प्रभारी ने इस बिषय को गंभीरता लिया और कार्रवाई की।

नहीं पहचाना बच्चे ने पिता को

बच्चा के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया है। उसके माता-पिता बच्चे को लाने थाना पहुंचे तो उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने मां-बाप को पहचान नहीं रहा है। पुलिस ने बच्चे को अभी बालाश्रय में रखा है।