धारदार हथियार से की गई थी हत्या

दरअसल, छरबा निवासी 62 वर्षीय फकीरा 12 दिसंबर की सुबह घर पर मृत पाया गया था। उसकी धारदार हथियार से नृशंस हत्या की गई थी। मामले में मृतक के बड़े बेटे जाकिर ने सहसपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सीओ विकासनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की थी, जो वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी।

मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ

फ्राइडे को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि पुलिस को पहले से ही शक था कि फकीरा की हत्या किसी पहचान वाले ने ही की है। जिस कारण पुलिस आस पास लोगों के साथ उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही थी। मामले में फकीरा के छोटे बेटे वादिर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। शुरूआत में वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था, लेकिन जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की।

जमीन के लालच में की हत्या

एसएसपी ने बताया कि हत्या की इस वारदात को प्रॉपर्टी के लालच में अंजाम दिया गया, क्योंकि घटना के कुछ दिन पहले ही फकीरा अपनी शादीशुदा बेटी अखतरी से बोल रहा था कि वह सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर देगा। जिसके लिए फकीरा ने अखतरी को कोर्ट में बुलाया था। फोन पर हुई यह बात वादिर ने भी सुनी थी। तभी से वादिर को लग रहा था कि उनके पास मौजूद 16 बीघा जमीन अखतरी के नाम पर होते ही उनका पूरा परिवार सड़क पर आजाएगा। जिस कारण उसने पिता को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला।

मारने के बाद काटे पैंट के जेब

पूरे प्लान के साथ 11 दिसंबर की रात को वादिर फकीरा के कमरे में घुसा। इस दौरान फकीरा गहरी नींद में था। वादिर ने पहले फकीरा का गला दबाया, लेकिन जब फकीरा ने उठने का प्रयास किया तो उसने हाथ में मौजूद पाठल से फकीरा के सिर पर वार कर दिया। जिससे फकीरा का सिर दो हिस्सों में फट गया। फकीरा मर चुका है इस बात की पुष्टि करने के लिए उसने बोरी सिलने वाले सूआ उसके चेहरे पर घूसा दिया। एसएसपी ने बताया कि हत्या को लूट के इरादे से की गई वारदात बनाने के लिए वादिर ने फकीरा के पेंट के दोनों जेब ब्लेट से काट दिए और चुपचाप घर आकर सो गया।

फकीरा के दोनों बेटों की पहले ही शादी हो चुकी है, जबकि अखतरी ने कुछ समय पूर्व अपने पसंद के लड़के से भागकर शादी की है। जिस कारण दोनों भाई अखतरी से खासा बैर रखते हैैं। ऐसे में पिता फकीरा बेटी के नाम सारी प्रॉपर्टी करने जा रहा था, जो बात वादिर को बिल्कुल पसंद नहीं थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों ने जब वादिर से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की। बताया कि उसने पिता की हत्या किए जाने की बात घटना करने से पहले ही बड़े भाई और भाभी को बता दी थी। उन्होंने भी उसे उसके फैसले को सही बताया।