एसपी को ज्ञापन सौंप कर पिकअप से लौट रहे थे किसान, थरवई के हार्टमनगंज गांव के पास हुआ हादसा

alhahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से भरी बोलेरो पिकअप बुधवार शाम थरवई थाना क्षेत्र के हार्टमनगंज गांव के करीब पलट गई। पिकअप सवार आशाराम पटेल (35) पुत्र पुन्नीलाल निवासी अभईपुर बहरिया की मौत हो गई। जबकि करीब 25 महिलाएं व पुरुष घायल हो गए। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई। सभी एसएसपी दफ्तर में इंस्पेक्टर बहरिया के खिलाफ शिकायत करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। सूचना पर कई थाने की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

चार लोगों की हालत गंभीर

भाकियू गंगापार के प्रभारी बबलू दुबे के नेतृत्व में बुधवार सुबह धर्मार, अभईपुर, मऊआइमा, किरांव के तमाम किसान चाका ब्लॉक के पास गए थे। वहां मध्य प्रदेश में मारे गए किसानों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद वे सैकड़ों की संख्या में एसएसपी से मिलने से उनके ऑफिस पहुंचे। एसएसपी के न मिलने पर किसानों ने एसपी गंगापार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए उन लोगों ने अभईपुर निवासी भाकियू कार्यकर्ता लाल प्रताप यादव के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच कराने व इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की। इसके बाद सभी बोलेरो पिकअप में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। पिकअप अभईपुर निवासी नीरज चला चला था। हार्टमनगंज गांव के करीब मोड़ के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। तभी पीछे से आ रही विक्रम ने भी पिकअप में टक्कर मार दी। दुघर्टना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल आशाराम को बेली अस्पताल ले आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल जसमत, रामसजीवन, सूबेदार व राममूर्ति को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मामूली रूप से जख्मी उर्मिला, विमला देवी, कुसुम देवी, मैना, फूला, सुनीता, शकुंतला, जयराम, लालजी, द्रौपदी, अनीता, मुकेश समेत कई अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।