इन्होंने पनकी व बर्रा में कहर बरपाया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। इन यमदूतों का मूवमेंट देखने के लिए आई नेक्स्ट की टीम संडे को भी निकली। कई स्कूल-कॉलेज के पास वे बेधडक़ दौड़ रहे थे। जरा सोचिए, संडे को ये हाल था तो मंडे को क्या होगा। तब तो सडक़ों पर शिवमï जैसे हजारों बच्चे होंगे.

मिनटों में गुजर गए कई ट्रक

दोपहर 1.30 बजे करीब आई नेक्स्ट टीम शिवाजी इंटर कॉलेज के बाहर पहुंची तो एक किनारे दो सिपाही कुर्सी पर बैठे मिले। उनके सामने से मौरंग लदे ट्रैक्टर के अलावा कई ट्रक गुजर गए, मगर उन्होंने रोकने की जरूरत नहीं समझी। आसपास केशव नगर, गुलमोहर विहार जैसी कॉलोनी हैं। रिजर्व कॉलोनी रोड किदवई नगर होते हुए टीम मर्सी मेमोरियल एकेडमी पहुंची। यहां भी स्कूल के सामने रोड से ट्रक्स गुजरते मिले। बोरियों से लदा एक ट्रक तो स्कूल वाली रोड की दूसरी साइड खड़ा मिला। वहां मौजूद दीपक सिंह ने कहा कि कोई रोकटोक नहीं है। गलियों में भी तेज स्पीड में भी ट्रक्स दौडते हैैं। यहां से टीम ने पास में ही डीपीएस स्कूल की ओर रुख किया। किदवईनगर होते हुए आई नेक्स्ट टीम डीपीएस किदवई नगर पहुंची। स्कूल के बाहर रोड पर व्हीकल्स आते-जाते नजर आए। हमीरपुर रोड की ओर से तेजी से ट्रक स्कूल के सामने से होता हुआ किदवईनगर रोड की ओर गुजरा। स्पीड तेज होने से इस कदर आवाज हुई कि ट्रांसफॉर्मर चेक कर रही केस्की टीम भी सहम गई। यहां से टीम ने राष्ट्रीय कॉलेज होते हुए यूपी किराना सेवा समिति स्कूल की ओर रुख किया.

Sign board तक नहीं

टीम को सेवाश्रम रोड पर संजय वन गेट के सामने मूविंग बेरीकेट्स मिले। तीन पुलिसकर्मी भी मिले। कुछ ही देर में किदवईनगर रोड से यूपी किराना स्कूल की ओर लोडेड ट्रैक्टर व ट्रक गुजरा। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश तक नहीं की। इस बीच एक घटना की सूचना पाकर टीम ने उस्मानपुर रोड होते हुए बर्रा थाना का रुख किया। उस्मानपुर से पराग डेरी रोड को जोडऩे वाली इस सडक़ पर महिला पॉलीटेक्निक, वेंडी, जिम्स व अन्य स्कूल-कॉलेज हैं। जाहिर है कि अन्य दिनों में स्टूडेंट्स की खासी चहल-पहल होती होगी। मगर इस रोड को भी ट्रक्स ने नहीं बख्शा.  धड़ल्ले से पराग डेरी रोड से हमीरपुर रोड आते-जाते दिखे। ट्रैफिक पुलिस का कोई इंतजाम नहीं दिखा। कहीं भी स्कूल-कॉलेज होने के संकेत बोर्ड तक दिखे। यही नजारा बर्रा बाईपास को जाने वाली रोड पर स्थित विवेकानंद महिला इंटर कॉलेज के सामने भी दिखाई पड़ा। गोविंद नगर की ओर बर्रा बाईपास जा रहा ट्रक तेज स्पीड में होने के कारण देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया.