- वजीरगंज में गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा मिला

- पुलिस ने पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर, इलाज के दौरान मौत

- अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त

LUCKNOW

वजीरगंज इलाके में बीती रात एक अधेड़ पल्लेदार को अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से गोद डाला। रविवार देररात गंभीर हालत में वह खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों से जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

राहगीरों ने दी सूचना

एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, रविवार देररात पुलिस कंट्रोल रूम को किसी राहगीर ने सूचना दी कि वजीरगंज के रकाबगंज में सड़क पर एक अधेड़ खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और उसे फौरन इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया। डॉक्टर्स ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू से कई वार किये गए हैं जिससे उसके शरीर से काफी खून बह गया है। डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश की लेकिन, सफलता न मिल सकी। एएसपी त्रिपाठी ने बताया कि अब तक पुलिस को यही पता चल सका है कि वह रकाबगंज बाजार में पल्लेदारी करता था। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।