ऐसा बयान आना ठीक साकेत नहीं
कानपुर।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच प्रस्तावित मुलाकात से पहले अमरीका ने बेहद तल्ख भाषा का इस्तेमाल किया है। 'द गार्जियन' के मुताबिक, ट्रंप के सहायक रुडी गिलियानी ने कहा है कि किम जोंग ने घुटने टेककर अमरीकी राष्ट्रपति से शिखर वार्ता के लिए भीख मांगी है। बता दें कि दोनों नेता कुछ ही दिन बाद एक दूसरे से सिंगापुर में मिलने वाले हैं। इसी बीच, अमरीका की ओर से ऐसा बयान आना ठीक साकेत नहीं हैं।

बातचीत के लिए तैयार नहीं थे
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, तेल अवीव विनिवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए गिलियानी ने कहा, 'उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति कह रहे थे कि वे हमसे परमाणु युद्ध लड़ने जा रहे हैं। वे कह रहे थे कि परमाणु युद्ध में वे अमरीका को हरा देंगे। लेकिन, हकीकत यह है कि उन्होंने घुटने टेककर हमसे वार्ता की भीख मांगी है। हम तो इन परिस्थितियों में उनसे बातचीत के लिए तैयार ही नहीं थे।' इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, 'अब चूंकि शिखर वार्ता के लिए फिर से कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है, तो अमरीका का हाथ इसमें ऊपर रहेगा।'

12 जून को सुबह 9 बजे से होगी वार्ता
बता दें कि ट्रंप-किम शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए सिंगापुर के विदेश मंत्री गुरुवार को दो दिनों की यात्रा पर प्योंगयांग जा रहे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात 12 जून को सुबह 9 बजे से होनी है। इसी बीच यह भी खबर आई है कि यदि पहले दिन बातचीत अच्छे माहौल में हुई तो ट्रंप और किम की शिखर वार्ता अगले दिन भी चल सकती है।

किम जोंग और ट्रंप शिखर सम्मेलन में हो रही प्रगति को देखकर खुश है चीन

ट्रंप-किम बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने बदले अपने तीन बड़े सैन्य अधिकारी

International News inextlive from World News Desk